Image
महाराष्ट्र : ठाणे, मीरा भयंदर महानगरपालिका, टैक्स भरे जनता माल काटे अधिकारी मलाई खाए ठेकेदार, नीचे दिए गए फोटो में आप मीरा भयंदर महानगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर जनता के पैसे से ठेकेदार और अधिकारी कमीशन खोरी कर लागत मूल्य से अधिक रुपयों का संसाधन जनता के लिए कम अपने लिए ज्यादा करने में दिन रात लगे रहते हैं। तकरीबन 1 महीने से मैं देख रहा हूं कि गोल्डन  नेस्ट सर्कल पर लाखों रुपए खर्च कर हाई मास्क लाइट लगाया गया है जिसमें 13 में से सात लाइटें बंद है तथा उसी के बगल में नया नगर जाने वाले रास्ते पर हाई मास्क लगभग सभी लाइटें बंद है वहां से लेकर मैक्सिस मॉल ब्रिज के ऊपर हर अल्टरनेटिव लाइट बंद है मैक्सिस मॉल सर्कल का सिग्नल भी गरीबन दो ढाई महीने से यही हाल है इस सर्कल से सिग्नल से लेकर सुभाष चंद्र मैदान तक रास्ते में पड़ने वाले अल्टरनेटिव लाइट ज्यादातर बंद ही रहती है। किसी को कोई पडी नहीं है यह देख कर बहुत कष्ट होता है। गोल्डन में सर्कल काशीमीरा आते समय दीपक हॉस्पिटल सर्कल पर भी सिग्नल लाइट काफी दिनों से बंद पड़ा है अब सवाल बंद चालू का नहीं है मीरा भाईंदर महानगरपालिका ...

अंधेर नगरी चौपट राजा , तु भी खायेजा हम भी खाये। ..(ठेकेदार से मनपा अधिकारिओ की साथ गाठ )

 सौर ऊर्जा के नाम पर भ्रस्ट अधिकारिओ का काला सच 
प्रेस नोट 

अंधेर नगरी चौपट राजा , तु भी खायेजा हम भी खायेजा । .........

मिरा भायंदर महानगर पालिका में सौर  ऊर्जा घोटाला

क्यों है महाराष्ट्र की यह महानगर पालिका कंगाल ????   

में मिराक्लस इलेक्ट्रॉनिक्स सोल्युशन इंडिया प्रा लि  का क्या है इस खेल में कंनेक्शन ??

वैसे तो मिरा भायंदर महानगर पालिका का सार्वजनिक बांधकाम विभाग संपूर्ण महाराष्ट्र में भ्रस्टाचार के मामले में अव्वल नंबर पर आता है। इसमें आपको कोई अतिसूक्ति नहीं होनी चाहिए। इस खेल के लिए अधिकारी ठेकेदारों के मार्फ़त अपनी आय को दुगना और चार गुना करने में दिनरात प्रयत्नशील रहते है।





                                 भरष्टाचार के दो मुख्य चेहरे 


Mr.Prashant Jankar (Jr. Enginiar Elec)

गुरु ऐसा तो चेला कैसा ?














२९ जून २०१७ को सादर




Mr. Deepak Khambit (Exucative Eng)
मंत्रालय से लेकर नगरपालिका को जेब में रखना
बेहिसाब संपत्ति के मालक
करोडो के संपत्ति के मालक 










































आईये जानते है क्या है सौर ऊर्जा घोटाला का मामला ?
 २९ जून २०१७ को कनिष्ठ अभियंता के माध्यम से श्री दीपक खाबित के इशारे पर एक सादर  आयुक्त  प्रेषित करवाकर आदेश लिया जाता है की विद्युत विभाग द्वारा एक ही प्रकार के काम को विविध प्रकार के काम को बार बार स्वतंत्र निविदा न मंगवा कर मूल्य निश्चित कर एक ही निविदा मंगवाने के लिए मान्यता दिया जाय। 




इस खेल के लिए तत्कालीन मा आयुक्त श्री नरेश गीते साहब से बार बार के झंझट से छुटकारा पाने हेतु एक ही बार में रूपये ५०,००,००० /-  तांत्रिक मंजूरी १८ आइटम हेतु दर निश्चित कर ले ली गयी। 




फिर मनपा के अधिकारी अपनी रण निति के तहत  टेंडर नोटिस नंबर २५१ के तहत १४/९/१७ से २८/९/२०१७ को रूपये ५०,००,००० / टेंडर निकला जाता है।१ टेंडर नंबर २४३१०६-१ और ०५ /१०/२०१७ को टेंडर को खोला जाता है। जिसमे यहाँ की ३ कंपनिया का ही हर बार टेंडर में नाम निकलता है.
१) में  मिरिकल इलेक्ट्रिकल्स सोलुशन प्रा लिमिटेड २) में न्यु  फिल्ड ३)में यूटिलिटी इंटरप्राइजेस का ८%, ९%व ९.५% के दर दे टेंडर होने के कारण  में मिरिकल को २..५ % दर  से स्थाई समिति द्वारा काम काने हेतु ५०,००,०००/-मंजूरी दे दी जाती है। 



इसके बाद मनपा /साबा /कार्य /३८/२०१७-१८  दिनाक १६/५/२०१८ को मिरिकल इलेक्ट्रिक्ल  सलूशन इंडिया प्रा लिमिटेड को ५०,००,०००,/ रूपये का काम मिरा भाईंदर महानगर के हद  में विविध स्तनों पर  सोलार  स्ट्रीट लाइट बैठाने  का काम दे दिया  जाता है। इसमें १२ महीने में १६/५/२०१८ से १५/५/२०१९ तक तमाम कार्यो को समाप्त उपरोक्त तय दर में का मूल्य और समय तय होता है। 


१)जिसमे काशीमीरा के मासाचा पाड़ा में ४,९९,४३३/-  का काम किया गया।

परन्तु १०/१२/१८ से आज तक इसका कंप्लीशन सार्टिफिकेट नहीं दिया गया ?  जो शंका का भ्रस्टाचार की और इशारा करता है। 

Add caption



२ ) केशरी पाड़ा मिरा भायंदर छेत्र में ६.७१,९८१/- रूपये का काम किया जाता है। 
३) दरगाह रोड मासाचा पाड़ा में भी ९,९८,९३३/- रूपये का काम किया जाता है। ( एम् बी नहीं दिया गया )

इन दोनों जगहों का कार्य के बाद कंप्लीशन सार्टिफिकेट दे दिया गया है।
जब हमारे द्वारा निर्धारित  दर को बाजार भाव से मूल्यांकन किया गया तब मालूम  चला की सौर्य ऊर्जा स्ट्रीट लाइट १८ वोल्ट का अमेज़ॉन और अन्य वेब सैंडो साइड पर १५००/- से लेकर ६००० /- (फिलिप्स ) कंपनी  उपलब्ध है।  फिर भी मनपा इस एक बल्प को २१,९४१.५५ /- खरीद रही है ?
तब क्यों ना ऐसे ईमानदार अधिकारिओ के रहते मनपा कोष का खाली होने पर आप को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।(जहा एक नट १२६/- तथा एक स्क्रू १२२/- का मिल सकता है  ) आप को भी मौका पर जाकर लगे हुए स्ट्रीट लाइट देखना चाहिए?







क्या है इन घोटालो के पीछे का खेल ?

गिन चुन कर पूरा मनपा में हो रहे इस घिनौने खेल के पीछे का राज और मुख्य सूत्रधार कार्यकारी अभियंता "श्री दीपक खंबित"  तथा उनके सहयोगी कनिष्ट अभियंता व उप अभियंता ,


कभी ठेका पद्धत्ति से प्रतिदिन के हिसाब से काम करने वाले इस अधियकारी ने पूरा का पूरा महानगर पालिका से लेकर मंत्रालय तक का हिसाब किताब व उसको अपनी उंगलिओ पर रखेगा किसी ने सोचा न था।  
जब इतनी मजबूत पकड़ बनानी हो तो हिम्मत और दोस्ती तो बढ़ानी  ही पड़ेगी , और इनसब में पैसो का मुख्य भूमिका रहती है। इसके लिए आक्टोपस की तरह सहस्त्र भुजा का आवशयक है ,
इस भुजा के रूप  में यहाँ की सार्वजनिक बांधकाम में अपने चहेते ठेकेदारों को (जो मात्र नाम के है ,असल में यह सभी कंपनिया में परदे के पीछे इनका और इनके कनिष्ठ अधिकारिओ का हाथ होता है ) विद्युत विभाग का काम और इसमें आसानी से पैसा कमाया जा सकता है मुख्या कारन है की इसमें जानकर के अलावा कई दूसरा हाथ लगाएगा तो करेंट लगने  का खतरा रहता है.
मेन्टेन्स के नाम पर लाखो का कारोबार सिर्फ कागजो में होता है।इस काम हेतु हर बार इनको ही टेंडर दिलाने के पीछे का राज का खुलासा। 
१ ) मिरिकल २) न्यूफ़ील्ड ३)यूटिलिटी ४) सुमित  और भी कई फर्जी नाम है। 

विद्युत  उपकरण की मररमत के नाम पर इन कंपनियों के द्वारा लाखो के काम इनको दिए जाते है , जितने की मुर्गी नहीं उससे ज्यादा का मसाला हो जाता है। (यहां आज हम मिरिकल कम्पनी को दिए ऐसे ही कुछ कामो का चर्चा करेंगे। 
१) मनपा/साबा/कार्य /६८/२०१८-१९  दिनाक ३/७/१८  Rs. ८,००,००० /-
   ( लोढ़ा में ३५० केवीए जनित्र का वार्षिक देखभाल )

२ ) मनपा/साबा/कार्य/६८/२०१८-१९  दिनाक १६ /५ /१८ Rs. २९०,०४० /-
     (भायंदर  (प) पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल का वार्षिक देखभाल )

३ ) मनपा/साबा/कार्य/४९/२०१८-१९  दिनाक १९ /५ /१८ Rs.१२,३२६३०/-
     (पूनम सागर विरूंगणा केंद्र ,कार्यालय विधुत का  वार्षिक देखभाल )

४) मनपा/साबा/कार्य/४७ /२०१७-१८  दिनाक ६ /५ /१८ Rs.२३,१६,१२५ /-
 (भायंदर पु बंदरवादी शमशान का एयर एक्जोंस्ट का वार्षिक देखभाल)

५) मनपा/साबा/कार्य/४८ /२०१७-१८  दिनाक ६ /५ /१८ Rs.२९,१०,१२५ /-
 (काशीमीरा  शमशान भूमि का एयर एक्जोंस्ट का वार्षिक देखभाल)

६) मनपा/साबा/कार्य/६७ /२०१८-१९  दिनाक ३ /७ /१८ Rs.४,००,०००/-
 (मनपा छेत्र में यूपीएस  का वार्षिक देखभाल)


७) मनपा/साबा/कार्य/३९/२०१७-१८ दिनाक १६ /५ /१८ Rs.१५,३१,२३० /-
 (मीरा भायंदर में लगे सौर ऊर्जा के लाइट का  वार्षिक देखभाल)

८) मनपा/साबा/कार्य/४६ /२०१८-१९ दिनाक १६/५ /१८ Rs.४९७७२७/-
 (मोरवा गांव के डिजिटल बोर्ड बैठाने  हेतु )
इस तरह के अनेको कार्य इस कंपनी को दिए गए है। .......

२)  में न्यू फिल्ड 
१ ) मनपा/साबा/कार्य/७७ /२०१८-१९   दिनाक ७ /७/१८ Rs.,६५,५००  /-
 (मनपा छेत्र में लगे गार्डन व तालाब के वाटर पम्प  वार्षिक देखभाल)

३) में यूटिलिटी 

१) मनपा/साबा/कार्य/७ ९/२०१८-१९  दिनाक ७ /७ /१८ Rs. ,९१,७७० /-
     (आंगनवाड़ी स्कूल में लगे विद्युत की वार्षिक देखभाल)


अभी बहुत सी जानकारिया सुचना अधिकार के तहत मुझे मिली है जिसको समय के आभाव में अपलोड अपडेट करना मुश्किल है , फिर भी मै  अपने इस लेख से यह बताने का प्रतत्न किया की कैसे यह भर्स्ट अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर कागजो में अपने न्यारे व्यारे करते है। 


देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी,ईडी, इन्कमटैक्स के आला अधिकारिओ से कहना चाहूंगा की 
आप का ध्यान कहाँ है ?
काले धन के धनकुबेर  "यहाँ" है। .....





पूर्व में भी यह लोगो ने मिलकर किया था निर्मल एम एम आर घोटाला 









देखना यह है की मनपा प्रशासन और पुलिस प्रशासन इन कुबेरपतिओ कब कार्यवाही करती भी है या नहीं।
पढ़िए एक और इनका नया भ्रष्टाचार अगले अंक में। ..........

Popular posts from this blog

खांबीत के "खंभे" पर अटकी जानकर की "जान "

आरटीआई से खुला राज "आज तक आये सभी आयुक्त ने भी नहीं निभाया अपनी जिम्मेदारियाँ।"

मिरा भायंदर महानगर पालिका मे अवैध मोबाईल टावरो कि भरमार

भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी "टेम्बा" अस्पतल में चलता है "रामराज्य" प्रशाषन बेखबर , डॉक्टर मालामाल

"आचार सहिंता" लगाने से पूर्व मिरा-भायंदर महानगर पालिका द्वारा "करोडो" का प्रस्ताव मिनटों में पास।

भारत में भ्रष्टाचार

जाने क्या है सुचना का अधिकार २००५

भारत से पहले रॉकेट छोड़ने वाला पाकिस्तान स्पेस प्रोग्राम में क्यों हुआ फेल

महा,ठाणे,मिरा भाईंदर महानगर पालिका: *खंबित का नया कमाल, फंस गए गुरु घंटाल*