
क्या है इन घोटालो के पीछे का खेल ?
गिन चुन कर पूरा मनपा में हो रहे इस घिनौने खेल के पीछे का राज और मुख्य सूत्रधार कार्यकारी अभियंता "श्री दीपक खंबित" तथा उनके सहयोगी कनिष्ट अभियंता व उप अभियंता ,
कभी ठेका पद्धत्ति से प्रतिदिन के हिसाब से काम करने वाले इस अधियकारी ने पूरा का पूरा महानगर पालिका से लेकर मंत्रालय तक का हिसाब किताब व उसको अपनी उंगलिओ पर रखेगा किसी ने सोचा न था। जब इतनी मजबूत पकड़ बनानी हो तो हिम्मत और दोस्ती तो बढ़ानी ही पड़ेगी , और इनसब में पैसो का मुख्य भूमिका रहती है। इसके लिए आक्टोपस की तरह सहस्त्र भुजा का आवशयक है , इस भुजा के रूप में यहाँ की सार्वजनिक बांधकाम में अपने चहेते ठेकेदारों को (जो मात्र नाम के है ,असल में यह सभी कंपनिया में परदे के पीछे इनका और इनके कनिष्ठ अधिकारिओ का हाथ होता है ) विद्युत विभाग का काम और इसमें आसानी से पैसा कमाया जा सकता है मुख्या कारन है की इसमें जानकर के अलावा कई दूसरा हाथ लगाएगा तो करेंट लगने का खतरा रहता है. मेन्टेन्स के नाम पर लाखो का कारोबार सिर्फ कागजो में होता है।इस काम हेतु हर बार इनको ही टेंडर दिलाने के पीछे का राज का खुलासा। १ ) मिरिकल २) न्यूफ़ील्ड ३)यूटिलिटी ४) सुमित और भी कई फर्जी नाम है।
विद्युत उपकरण की मररमत के नाम पर इन कंपनियों के द्वारा लाखो के काम इनको दिए जाते है , जितने की मुर्गी नहीं उससे ज्यादा का मसाला हो जाता है। (यहां आज हम मिरिकल कम्पनी को दिए ऐसे ही कुछ कामो का चर्चा करेंगे। १) मनपा/साबा/कार्य /६८/२०१८-१९ दिनाक ३/७/१८ Rs. ८,००,००० /- ( लोढ़ा में ३५० केवीए जनित्र का वार्षिक देखभाल )
२ ) मनपा/साबा/कार्य/६८/२०१८-१९ दिनाक १६ /५ /१८ Rs. २९०,०४० /- (भायंदर (प) पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल का वार्षिक देखभाल )
३ ) मनपा/साबा/कार्य/४९/२०१८-१९ दिनाक १९ /५ /१८ Rs.१२,३२६३०/- (पूनम सागर विरूंगणा केंद्र ,कार्यालय विधुत का वार्षिक देखभाल )
४) मनपा/साबा/कार्य/४७ /२०१७-१८ दिनाक ६ /५ /१८ Rs.२३,१६,१२५ /- (भायंदर पु बंदरवादी शमशान का एयर एक्जोंस्ट का वार्षिक देखभाल)
५) मनपा/साबा/कार्य/४८ /२०१७-१८ दिनाक ६ /५ /१८ Rs.२९,१०,१२५ /- (काशीमीरा शमशान भूमि का एयर एक्जोंस्ट का वार्षिक देखभाल)
६) मनपा/साबा/कार्य/६७ /२०१८-१९ दिनाक ३ /७ /१८ Rs.४,००,०००/- (मनपा छेत्र में यूपीएस का वार्षिक देखभाल)
७) मनपा/साबा/कार्य/३९/२०१७-१८ दिनाक १६ /५ /१८ Rs.१५,३१,२३० /- (मीरा भायंदर में लगे सौर ऊर्जा के लाइट का वार्षिक देखभाल)
८) मनपा/साबा/कार्य/४६ /२०१८-१९ दिनाक १६/५ /१८ Rs.४९७७२७/- (मोरवा गांव के डिजिटल बोर्ड बैठाने हेतु ) इस तरह के अनेको कार्य इस कंपनी को दिए गए है। .......
२) में न्यू फिल्ड १ ) मनपा/साबा/कार्य/७७ /२०१८-१९ दिनाक ७ /७/१८ Rs.६,६५,५०० /- (मनपा छेत्र में लगे गार्डन व तालाब के वाटर पम्प वार्षिक देखभाल)
३) में यूटिलिटी
१) मनपा/साबा/कार्य/७ ९/२०१८-१९ दिनाक ७ /७ /१८ Rs. ८,९१,७७० /- (आंगनवाड़ी स्कूल में लगे विद्युत की वार्षिक देखभाल)
अभी बहुत सी जानकारिया सुचना अधिकार के तहत मुझे मिली है जिसको समय के आभाव में अपलोड अपडेट करना मुश्किल है , फिर भी मै अपने इस लेख से यह बताने का प्रतत्न किया की कैसे यह भर्स्ट अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर कागजो में अपने न्यारे व्यारे करते है।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी,ईडी, इन्कमटैक्स के आला अधिकारिओ से कहना चाहूंगा की आप का ध्यान कहाँ है ? काले धन के धनकुबेर "यहाँ" है। .....
पूर्व में भी यह लोगो ने मिलकर किया था निर्मल एम एम आर घोटाला
देखना यह है की मनपा प्रशासन और पुलिस प्रशासन इन कुबेरपतिओ कब कार्यवाही करती भी है या नहीं।
पढ़िए एक और इनका नया भ्रष्टाचार अगले अंक में। .......... |