महाराष्ट्र : ठाणे, मीरा भयंदर महानगरपालिका,
टैक्स भरे जनता माल काटे अधिकारी मलाई खाए ठेकेदार,
नीचे दिए गए फोटो में आप मीरा भयंदर महानगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर जनता के पैसे से ठेकेदार और अधिकारी कमीशन खोरी कर लागत मूल्य से अधिक रुपयों का संसाधन जनता के लिए कम अपने लिए ज्यादा करने में दिन रात लगे रहते हैं। तकरीबन 1 महीने से मैं देख रहा हूं कि गोल्डन नेस्ट सर्कल पर लाखों रुपए खर्च कर हाई मास्क लाइट
लगाया गया है जिसमें 13 में से सात लाइटें बंद है तथा उसी के बगल में नया नगर जाने वाले रास्ते पर हाई मास्क लगभग सभी लाइटें बंद है वहां से लेकर मैक्सिस मॉल ब्रिज के ऊपर हर अल्टरनेटिव लाइट बंद है मैक्सिस मॉल सर्कल का सिग्नल भी गरीबन दो ढाई महीने से यही हाल है इस सर्कल से सिग्नल से लेकर सुभाष चंद्र मैदान तक रास्ते में पड़ने वाले अल्टरनेटिव लाइट ज्यादातर बंद ही रहती है। किसी को कोई पडी नहीं है यह देख कर बहुत कष्ट होता है।
गोल्डन में सर्कल काशीमीरा आते समय दीपक हॉस्पिटल सर्कल पर भी सिग्नल लाइट काफी दिनों से बंद पड़ा है अब सवाल बंद चालू का नहीं है मीरा भाईंदर महानगरपालिका द्वारा सालाना स्ट्रीट लाइट और सिग्नल लाइट को देखभाल दुरुस्त करने के लिए वार्षिक टेंडर दिया जाता है जो भी कंपनी को टेंडर दिया जा रहा है कंपनियां बैठकर बिलों का भुगतान होता है और जनता को सुविधा के नाम में पर सुन्न मिलता है मनपा किसी दिन निर्भया कांड को आमंत्रण कर रही है जो बड़े ही शर्म की बात है मैं मनपा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी इसकी शिकायत कर चुका हूं फिर भी यह कार्य नहीं हो रहा है जो बड़े शर्म की बात है परंतु सिग्नल को सालाना देखने वाले यूनाइटेड इलेक्ट्रिकल्स तथा मिरिकल इलेक्ट्रिकल्स को लगातार बिलों का भुगतान होता रहा है जो शर्म की बात है।
संतोष कुमार तिवारी सूचना अधिकार कार्यकर्ता मोबाइल क्रमांक 98202 28621 तथा 94737 34487
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2971717832859746&id=100000646754108&sfnsn=scwspwa&extid=Ki02nxbMVa4Tsaro
टैक्स भरे जनता माल काटे अधिकारी मलाई खाए ठेकेदार,
नीचे दिए गए फोटो में आप मीरा भयंदर महानगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर जनता के पैसे से ठेकेदार और अधिकारी कमीशन खोरी कर लागत मूल्य से अधिक रुपयों का संसाधन जनता के लिए कम अपने लिए ज्यादा करने में दिन रात लगे रहते हैं। तकरीबन 1 महीने से मैं देख रहा हूं कि गोल्डन नेस्ट सर्कल पर लाखों रुपए खर्च कर हाई मास्क लाइट
लगाया गया है जिसमें 13 में से सात लाइटें बंद है तथा उसी के बगल में नया नगर जाने वाले रास्ते पर हाई मास्क लगभग सभी लाइटें बंद है वहां से लेकर मैक्सिस मॉल ब्रिज के ऊपर हर अल्टरनेटिव लाइट बंद है मैक्सिस मॉल सर्कल का सिग्नल भी गरीबन दो ढाई महीने से यही हाल है इस सर्कल से सिग्नल से लेकर सुभाष चंद्र मैदान तक रास्ते में पड़ने वाले अल्टरनेटिव लाइट ज्यादातर बंद ही रहती है। किसी को कोई पडी नहीं है यह देख कर बहुत कष्ट होता है।
गोल्डन में सर्कल काशीमीरा आते समय दीपक हॉस्पिटल सर्कल पर भी सिग्नल लाइट काफी दिनों से बंद पड़ा है अब सवाल बंद चालू का नहीं है मीरा भाईंदर महानगरपालिका द्वारा सालाना स्ट्रीट लाइट और सिग्नल लाइट को देखभाल दुरुस्त करने के लिए वार्षिक टेंडर दिया जाता है जो भी कंपनी को टेंडर दिया जा रहा है कंपनियां बैठकर बिलों का भुगतान होता है और जनता को सुविधा के नाम में पर सुन्न मिलता है मनपा किसी दिन निर्भया कांड को आमंत्रण कर रही है जो बड़े ही शर्म की बात है मैं मनपा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी इसकी शिकायत कर चुका हूं फिर भी यह कार्य नहीं हो रहा है जो बड़े शर्म की बात है परंतु सिग्नल को सालाना देखने वाले यूनाइटेड इलेक्ट्रिकल्स तथा मिरिकल इलेक्ट्रिकल्स को लगातार बिलों का भुगतान होता रहा है जो शर्म की बात है।
संतोष कुमार तिवारी सूचना अधिकार कार्यकर्ता मोबाइल क्रमांक 98202 28621 तथा 94737 34487
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2971717832859746&id=100000646754108&sfnsn=scwspwa&extid=Ki02nxbMVa4Tsaro
Comments
Post a Comment