Image
महाराष्ट्र : ठाणे, मीरा भयंदर महानगरपालिका, टैक्स भरे जनता माल काटे अधिकारी मलाई खाए ठेकेदार, नीचे दिए गए फोटो में आप मीरा भयंदर महानगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर जनता के पैसे से ठेकेदार और अधिकारी कमीशन खोरी कर लागत मूल्य से अधिक रुपयों का संसाधन जनता के लिए कम अपने लिए ज्यादा करने में दिन रात लगे रहते हैं। तकरीबन 1 महीने से मैं देख रहा हूं कि गोल्डन  नेस्ट सर्कल पर लाखों रुपए खर्च कर हाई मास्क लाइट लगाया गया है जिसमें 13 में से सात लाइटें बंद है तथा उसी के बगल में नया नगर जाने वाले रास्ते पर हाई मास्क लगभग सभी लाइटें बंद है वहां से लेकर मैक्सिस मॉल ब्रिज के ऊपर हर अल्टरनेटिव लाइट बंद है मैक्सिस मॉल सर्कल का सिग्नल भी गरीबन दो ढाई महीने से यही हाल है इस सर्कल से सिग्नल से लेकर सुभाष चंद्र मैदान तक रास्ते में पड़ने वाले अल्टरनेटिव लाइट ज्यादातर बंद ही रहती है। किसी को कोई पडी नहीं है यह देख कर बहुत कष्ट होता है। गोल्डन में सर्कल काशीमीरा आते समय दीपक हॉस्पिटल सर्कल पर भी सिग्नल लाइट काफी दिनों से बंद पड़ा है अब सवाल बंद चालू का नहीं है मीरा भाईंदर महानगरपालिका ...

मीरा भायंदर महानगर पालिका को कनिष्ट अभियंता ( प्रशांत जानकर) लगा रहे है करोडो का चुना

मीरा भायंदर महानगर पालिका को कनिष्ट अभियंता 

( प्रशांत जानकर) लगा रहे है करोडो का चुना। 

"कौन कौन है इस काले कारनामे के शामिल"?

मीरा भाईंदर महानगरपालिका: मनपा पूरे भारतवर्ष में
भ्रष्टाचार के मामले में अव्वल नंबर पर है यहां तैनात एक मेव विद्युत अभियंता प्रशांत जानकार पहले भी भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए थे बाद में अपने राजनीतिक वर्चस्व के कारण उन्हें पुनः उसी पद पर तैनात कर दिया गया था उसके बाद पद पर बने रहने के साथ-साथ इनके द्वारा अनेकों घोटाले किए गए इसकी जांच भी चल रही है अभी हाल में ही पता चला है कि मीरा भयंदर मनपा के क्षेत्र में बने अंडर ग्राउंड डक व विद्युत खंभे के ऊपर से बिना मनवा की परवानगी के केवल माफिया तथा मोबाइल टावर के फाइबरऑप्टिकल्स केबल, इंटरनेट केबल, तथा अन्य प्रकार के अनाधिकृत विद्युत बायरो को एक्सेस दिया गया है जिसकी जानकारी मनपा के दस्तावेजों में दर्ज नहीं है इसके बदले विद्युत अभियंता श्री जानकर द्वारा मनपा को करोड़ों की कमाई का चूना लगाकर उनके जेब में गाड़ी कमाई जाती है जिसकी जानकारी हमें मिलने के बाद हमने इसकी शिकायत है तथा विस्तृत जानकारी जाननी चाही ।  इस पूरे कारनामे के बारे में पता चला किस तरीके से अपने राजनीतिक वर्चस्व के बदर हस्त इस कमाई का बंदरबांट होता है जिसका मैं जल्दी खुलासा करने वाला हूं मनपा आयुक्त श्री बालाजी खतगांवकर महोदय से इसकी जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है जानकार सूत्रों से खबर मिली है कि आयुक्त महोदय ने एक कमेटी इसकी जांच के लिए बैठाई है देखना यह है कि यह जांच निष्पक्ष होती है या आयुक्त महोदय को भी इन माफियाओं के दबाओ में आकर मुंह बंद कर दिया जाएगा?

आप की जानकारी हेतु बताना चाहूंगा कि अभी हाल में है 29 नवंबर को श्री आयुक्त महोदय ने प्रशांत जानकार को उनके भ्रष्टाचार के कारण सार्वजनिक बांधकाम विभाग के इनके पद से हटाकर प्रभाग 2 में अकार्यकारी अभियंता के तौर पर तबादला किया है देखना यह है क्या पूर्व में चल रहे जांच को दिशा देते हुए सस्पेंशन की कार्रवाई कब करेंगे?
 हमने मनपा आयुक्त से एक सर्वेक्षक नियुक्त कर इस संपूर्ण प्रकरण की जांच करने की मांग की है देखना यह है मनपा आयुक्त इस एडवाइजर्स कमेटी के लिए किस एजेंसी को नियुक्त करते हैं?

संतोष कुमार तिवारी सूचना अधिकार कार्यकर्ता तथा समाज सेवक मोबाइल नंबर 98202 28621 व्हाट्सएप नंबर 94737 35487 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।

Comments

Popular posts from this blog

खांबीत के "खंभे" पर अटकी जानकर की "जान "

आरटीआई से खुला राज "आज तक आये सभी आयुक्त ने भी नहीं निभाया अपनी जिम्मेदारियाँ।"

मिरा भायंदर महानगर पालिका मे अवैध मोबाईल टावरो कि भरमार

भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी "टेम्बा" अस्पतल में चलता है "रामराज्य" प्रशाषन बेखबर , डॉक्टर मालामाल

"आचार सहिंता" लगाने से पूर्व मिरा-भायंदर महानगर पालिका द्वारा "करोडो" का प्रस्ताव मिनटों में पास।

अंधेर नगरी चौपट राजा , तु भी खायेजा हम भी खाये। ..(ठेकेदार से मनपा अधिकारिओ की साथ गाठ )

भारत में भ्रष्टाचार

जाने क्या है सुचना का अधिकार २००५

भारत से पहले रॉकेट छोड़ने वाला पाकिस्तान स्पेस प्रोग्राम में क्यों हुआ फेल

महा,ठाणे,मिरा भाईंदर महानगर पालिका: *खंबित का नया कमाल, फंस गए गुरु घंटाल*