Image
महाराष्ट्र : ठाणे, मीरा भयंदर महानगरपालिका, टैक्स भरे जनता माल काटे अधिकारी मलाई खाए ठेकेदार, नीचे दिए गए फोटो में आप मीरा भयंदर महानगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर जनता के पैसे से ठेकेदार और अधिकारी कमीशन खोरी कर लागत मूल्य से अधिक रुपयों का संसाधन जनता के लिए कम अपने लिए ज्यादा करने में दिन रात लगे रहते हैं। तकरीबन 1 महीने से मैं देख रहा हूं कि गोल्डन  नेस्ट सर्कल पर लाखों रुपए खर्च कर हाई मास्क लाइट लगाया गया है जिसमें 13 में से सात लाइटें बंद है तथा उसी के बगल में नया नगर जाने वाले रास्ते पर हाई मास्क लगभग सभी लाइटें बंद है वहां से लेकर मैक्सिस मॉल ब्रिज के ऊपर हर अल्टरनेटिव लाइट बंद है मैक्सिस मॉल सर्कल का सिग्नल भी गरीबन दो ढाई महीने से यही हाल है इस सर्कल से सिग्नल से लेकर सुभाष चंद्र मैदान तक रास्ते में पड़ने वाले अल्टरनेटिव लाइट ज्यादातर बंद ही रहती है। किसी को कोई पडी नहीं है यह देख कर बहुत कष्ट होता है। गोल्डन में सर्कल काशीमीरा आते समय दीपक हॉस्पिटल सर्कल पर भी सिग्नल लाइट काफी दिनों से बंद पड़ा है अब सवाल बंद चालू का नहीं है मीरा भाईंदर महानगरपालिका ...

उत्तर प्रदेश का जन सुनवाई पोर्टल बना झुनझुना

   उत्तर प्रदेश का जनसुनवाई पोर्टल बना झुनझुना 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जब से जन सुनवाई पोर्टल पर लोगो कि समस्या सुनना आईजीआर के माध्यम से सुनना जारी कि है तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि अधिकारी गण मिथ्या निस्तारण कर के सरकार के सामने अपनी पीठ थपथपा रहे है जब कि परिस्थिती इसके विपरीत है सरकार के दवारा लोगो का ध्यान मुद्दे से भटकाकर लोगो का समय बर्बाद करना है। गरीब व समाज के परेशान लोग यह सोच कर अपनी शिकायत करतेेहै कि सरकार जल्द उस पिडीत कि मदद कर उनके न्याय दिलायेेेेगी ।
परंतु परिस्थिति उत्तर प्रदेश सरकार कि ठिक उसके विपरीत है। सरकार अपने सरकारी नुमाईंदो के मार्फत अलग अलग स्तर पर जनसूनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत ले कर जिस स्तर के अधिकारी के खिलाफ जनता कि शिकायते होती है वह शिकायत उस भ्रष्ट अधिकारी के पास भी भेज देती है। अंत मे वही भ्रष्ट अधिकारी सिर्फ कागज मे ही जांच कर सव्य ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास निस्तारण करने हेतु पार्थना पत्र भेज के जनता कि शिकायतो की निस्तारण अपलोड कर दिया जाता है ।
जब हम जैसे जागरूक समाज सेवको का यह हाल होता हालत आम नागरिक व समाज के दबे कुचले लोगो कि हालात रुकने लायक ही नही है ।
अंत मे यूपी सक़रकार 100% मे से 100% निस्तारण का गा्फ दिखाकर अपनी पीठ थपथपा लेती है।
जब हमने यूपी सरकार के टविटर अकाउंट व यूपी पुलिस कि टविटर अकांऊंट का हाल जानना चाहा तो पिडीत लोगो कि लिस्ट देख कर रोंगटे खड़े हो गये।
यही हाल एंटी भू माफिया पोर्टल का है। मेरी माने तो यूपी मे बलतकार ,हत्या, जमीन भाफिया, रेत माफिया आदि से बढ कर पुलिस माफिया सबसे ज्यादा सकि्य है।
यह सब देखते हुए यह आवश्यक हो गयां है कि अब सरकार व पुलिस तथा युपी सरकार के अधिकारियों के इस कृत पर समाजीक तौर पर माननीय मुख्य मंत्री के कारनामो को उच्च न्यायलय व सर्वोच्य नययालय द्वारा जनहित मे अंकुश लगाना आवश्यक हो चला है।
रही बात सरकार कि तो सरकार के मंत्री हो संतरी सभी दोनो हाथो से जनता का दोहन करने मे मस्त है।

Comments

Popular posts from this blog

खांबीत के "खंभे" पर अटकी जानकर की "जान "

आरटीआई से खुला राज "आज तक आये सभी आयुक्त ने भी नहीं निभाया अपनी जिम्मेदारियाँ।"

मिरा भायंदर महानगर पालिका मे अवैध मोबाईल टावरो कि भरमार

भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी "टेम्बा" अस्पतल में चलता है "रामराज्य" प्रशाषन बेखबर , डॉक्टर मालामाल

"आचार सहिंता" लगाने से पूर्व मिरा-भायंदर महानगर पालिका द्वारा "करोडो" का प्रस्ताव मिनटों में पास।

अंधेर नगरी चौपट राजा , तु भी खायेजा हम भी खाये। ..(ठेकेदार से मनपा अधिकारिओ की साथ गाठ )

भारत में भ्रष्टाचार

जाने क्या है सुचना का अधिकार २००५

भारत से पहले रॉकेट छोड़ने वाला पाकिस्तान स्पेस प्रोग्राम में क्यों हुआ फेल

महा,ठाणे,मिरा भाईंदर महानगर पालिका: *खंबित का नया कमाल, फंस गए गुरु घंटाल*